नई दिल्ली | संवाददाता
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में चर्चा में आए एक कथित एसिड अटैक मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि यह पूरा मामला फर्जी निकला है। जांच में सामने आया कि जिस घटना को छात्रा ने एसिड अटैक बताया था, दरअसल वह एक झूठी कहानी थी जो आपसी विवाद के चलते रची गई थी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 26 अक्टूबर को जानकारी मिली थी कि एक छात्रा पर एसिड फेंका गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची, जहाँ ओपन स्कूल की सेकेंड ईयर की छात्रा इलाज के दौरान बयान देने की स्थिति में थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह लक्ष्मीबाई कॉलेज, अशोक विहार में एक्स्ट्रा क्लास के लिए आई थी और रास्ते में उसके जानकार जितेन्द्र, ईशान और अरमान ने बाइक से आकर उस पर एसिड जैसा तरल फेंका।
छात्रा ने यहां तक बताया कि बाइक कौन चला रहा था, पीछे कौन बैठा था, एसिड किसने दिया और किसने फेंका — उसने सब बारीकी से पुलिस को बताया। यहीं से पुलिस को शक हुआ, क्योंकि आमतौर पर एसिड हमले के पीड़ित को हमलावरों की इतनी सटीक जानकारी नहीं होती।
पुलिस जांच में पाया गया कि घटना के समय मुख्य आरोपी जितेन्द्र करोल बाग में मौजूद था और उसकी बाइक भी वहीं थी। जबकि बाकी दो नामजद आरोपी ईशान और अरमान उस समय आगरा में थे। इसके बाद पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लगा।
मामले की गहराई में जाने पर पुलिस को पता चला कि दो दिन पहले ही जितेन्द्र की पत्नी ने छात्रा के पिता अकील के खिलाफ छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। जितेन्द्र की पत्नी का कहना था कि वह अकील की फैक्ट्री में काम करती थी, जहाँ उसके साथ यौन शोषण किया गया और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए गए। इस शिकायत पर भलस्वा डेयरी थाने में पहले ही मुकदमा दर्ज है और छात्रा का पिता इस समय फरार है।
ईशान और अरमान की मां शबनम ने बताया कि उनके परिवार का छात्रा के पिता अकील के साथ प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है, जिसकी एफआईआर भी दर्ज है। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि छात्रा और उसके परिवार ने इसी विवाद में झूठा एसिड अटैक केस बनाकर जितेन्द्र और उसके साथियों को फंसाने की कोशिश की।
दिल्ली पुलिस ने फिलहाल छात्रा, उसके भाई और पिता की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती सबूतों से साफ है कि “एसिड अटैक” की कहानी पूर्वनियोजित और फर्जी थी।
इस मामले में शामिल सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस जल्द ही पूरे घटनाक्रम पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।

