इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 18 अक्टूबर 2025:
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत को सीधी धमकी देते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान पर हमला हुआ तो उसके हथियार भारत का भूगोल बदल देंगे। यह बयान उन्होंने पाकिस्तान सैन्य अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान दिया। अपने भाषण में उन्होंने भारत के खिलाफ कई तीखे और भड़काऊ बयान दिए।
जनरल मुनीर ने कहा,
“मैं भारतीय सेना को चेतावनी देता हूं कि अगर इस बार हमला हुआ, तो हम ऐसा जवाब देंगे जिसे भारत कभी भूल नहीं पाएगा। हमारे हथियार भारत का भूगोल बदल देंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की सेना ने अतीत में हर युद्ध में अपनी क्षमता दिखाई है, और यदि भविष्य में कोई दुस्साहस किया गया, तो इसका कड़ा प्रतिकार किया जाएगा।
इस बयान को भारत द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत मई में किए गए सर्जिकल मिसाइल हमलों से जोड़कर देखा जा रहा है। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने जब फिर से भारत पर कार्रवाई की कोशिश की, तो भारतीय सेना ने 11 पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर जवाब दिया। इस हमले में पाक सेना को भारी नुकसान हुआ, जिसमें कई सैनिक मारे गए और कई फाइटर जेट्स को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया।
असीम मुनीर ने अपने भाषण में भारत पर पाकिस्तान को अस्थिर करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भारत अफगान धरती का उपयोग प्रॉक्सी संगठनों के ज़रिए पाकिस्तान के खिलाफ कर रहा है, जिसका इशारा सीधे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) की ओर था।
उन्होंने भारत से “अंतरराष्ट्रीय मानकों” के तहत कश्मीर मुद्दे को हल करने की बात की और जम्मू-कश्मीर के लोगों को पाकिस्तान की ओर से “नैतिक और कूटनीतिक समर्थन” जारी रखने की बात दोहराई।
अपने उग्र भाषण के बीच मुनीर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और भारत को परमाणु देशों के बीच युद्ध से बचना चाहिए। उन्होंने कहा:
“परमाणु ताकतों के बीच युद्ध की कोई गुंजाइश नहीं है। मुद्दों को बातचीत से सुलझाया जाए — वह भी बराबरी और सम्मान के आधार पर।”
मुनीर का यह बयान उस समय आया जब पासिंग आउट परेड के समारोह में मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, फिलस्तीन, बांग्लादेश, कतर, यमन, नाइजीरिया समेत कई देशों के सैन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। यह बयान पाकिस्तान के आंतरिक और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-अलग संदेश देता दिखा — एक ओर भड़काऊ रुख और दूसरी ओर शांति की बात।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर के इस प्रकार के बयान कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति में यह द्विपक्षीय तनाव को और बढ़ा सकते हैं। भारत की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान इस समय भीतरूनी दबाव, अंतरराष्ट्रीय आलोचना और ऑपरेशन सिंदूर की जवाबी कार्रवाई से परेशान है, और यह बयान उसी बौखलाहट का हिस्सा है।