मुंबई।
एक समय भारतीय टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय जोड़ी रही प्रेरणा और मिस्टर ऋषभ बजाज यानी श्वेता तिवारी और रोनित रॉय ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। मौका था स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 की 25वीं वर्षगांठ का, जहां दोनों कलाकारों ने एक खास परफॉर्मेंस के ज़रिए “कसौटी ज़िंदगी की” की यादें ताज़ा कर दीं।
इस खास मौके पर श्वेता तिवारी ने लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, वहीं रोनित रॉय हाई-नेक आउटफिट में काफी स्टाइलिश नजर आए। दोनों ने एक रोमांटिक ट्रैक ‘चाहत के सफर में’ पर परफॉर्म किया, जिसने दर्शकों को 17 साल पहले की उस केमिस्ट्री की याद दिला दी, जब प्रेरणा और मिस्टर बजाज की जोड़ी ने टीवी स्क्रीन पर तहलका मचा दिया था।
जैसे ही श्वेता और रोनित मंच पर उतरे, वहां मौजूद दर्शक और सेलेब्रिटीज़ तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत करते नजर आए। परफॉर्मेंस के दौरान माहौल इतना भावुक हो गया कि कई लोग अपने जज़्बातों पर काबू नहीं रख पाए। सोशल मीडिया पर भी यह परफॉर्मेंस वायरल हो रही है और फैंस इसे “nostalgia moment of the year” बता रहे हैं।
साल 2001 में शुरू हुए एकता कपूर के इस शो ने भारतीय टेलीविजन को एक नई पहचान दी। इसमें प्रेरणा (श्वेता तिवारी) और अनुराग बसु (सिजेन खान) की प्रेम कहानी के साथ मिस्टर बजाज (रोनित रॉय) का किरदार दर्शकों के दिल में उतर गया। वहीं कोमोलिका (उर्वशी ढोलकिया) जैसे विलेन किरदार ने भी खूब लोकप्रियता पाई।
इस शो ने न केवल टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि इसे टेलीविजन इतिहास के सबसे यादगार सीरियल्स में शामिल कर दिया।
17 साल बाद प्रेरणा और मिस्टर बजाज की जोड़ी को एक साथ मंच पर देखकर दर्शकों को पुराने दिन याद आ गए। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस जोड़ी के लिए ढेरों प्यार जताया। एक यूज़र ने लिखा, “इन दोनों को साथ देखकर बचपन की यादें ताजा हो गईं।”
इस परफॉर्मेंस ने साबित कर दिया कि कुछ कहानियां और कुछ जोड़ियां समय के साथ कभी पुरानी नहीं होतीं। श्वेता तिवारी और रोनित रॉय ने फिर दिखा दिया कि असली कलाकार समय की कसौटी पर हमेशा खरे उतरते हैं।