नई दिल्ली, 9 अक्टूबर 2025 —
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में भारतीय टीम की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अपने बल्ले से ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि क्रिकेट जगत दंग रह गया। 22 वर्षीय ऋचा ने सिर्फ 77 गेंदों में 94 रन ठोकते हुए भारत को संकट से उबारा और टीम को 251 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
⚡ संकट में चमकी ऋचा घोष की बल्लेबाजी
जब ऋचा घोष क्रीज पर उतरीं, तब टीम इंडिया सिर्फ 102 रन पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी। पिच पर मुश्किल हालात और साउथ अफ्रीका की धारदार गेंदबाजी के बीच ऋचा ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए।
🏏 रिकॉर्डों की झड़ी
इस पारी के साथ ही ऋचा घोष ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए:
✅ वनडे करियर में 1000 रन पूरे किए, वो भी सिर्फ 1010 गेंदों में — जिससे वह महिला वनडे क्रिकेट में तीसरी सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं।
✅ नंबर-8 या नीचे बल्लेबाजी करते हुए महिला वनडे में सबसे बड़ी पारी (94 रन) खेलने का रिकॉर्ड भी अब उनके नाम है। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्लोए ट्रायोन (74 रन) के पास था।
✅ उन्होंने स्नेह राणा के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की, जो महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है इस क्रम पर।
🇮🇳 टीम इंडिया को मिला संबल
ऋचा घोष की ये पारी न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धियों से भरी थी, बल्कि उन्होंने टीम को संकट से निकालकर मजबूत स्थिति में पहुंचाया। स्नेह राणा के साथ उनकी साझेदारी ने अंतिम ओवरों में रनों की रफ्तार को तेज किया और गेंदबाजों को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया।
🗣️ क्रिकेट जगत ने सराहा
ऋचा की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों की तारीफों का सिलसिला शुरू हो गया। कई दिग्गजों ने इसे “महिला वनडे इतिहास की सबसे बेहतरीन निचले क्रम की पारियों में से एक” बताया।
ऋचा घोष की यह पारी आने वाले मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ाएगी। इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि युवा खिलाड़ी भी बड़े मंच पर बड़ा योगदान दे सकते हैं। वर्ल्ड कप में भारत की उम्मीदें अब और मजबूत हो गई हैं।