दशहरा, धनतेरस और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनज़र बाजारों और महोत्सव स्थलों में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की है। जिले भर में पुलिसकर्मी अब अलर्ट मोड में रहेंगे, ताकि नागरिक निश्चिंत होकर सुरक्षा के बीच खरीदारी और त्योहार मना सकें।
बुधवार शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने परेड ग्राउंड, पार्किंग स्थलों और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महोत्सव में आने वाले विशिष्ट और आम नागरिकों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
एसएसपी ने कहा,
“परेड ग्राउंड के आसपास किसी भी हालत में वाहन प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वाहनों को केवल पूर्व निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराया जाए।”
एसएसपी ने दशहरा महोत्सव के दौरान पुतला दहन के बाद अचानक भीड़ के एक साथ बाहर निकलने से होने वाली भगदड़ की संभावना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बल को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सभी निकासी मार्गों से फड़ और ठेली हटाने का भी आदेश दिया गया है, ताकि आपात स्थिति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
पूरे महोत्सव क्षेत्र को 15 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है, जो हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे। साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
त्योहारों के दौरान बाजारों में बढ़ती भीड़ का फायदा उठाकर चोरी और छीनाझपटी जैसी घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसे देखते हुए इस बार एक तिहाई पुलिस बल को पैदल गश्त पर लगाया जाएगा। धनतेरस, छोटी दीपावली और दीपावली के दिन पीएसी, थानों, पुलिस लाइन, एसएसपी कार्यालय और न्यायालय में तैनात पुलिस बल को भी ड्यूटी पर उतारा जाएगा।
दशहरा महोत्सव और शोभा यात्रा के मद्देनजर परेड ग्राउंड और आसपास के क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है। यहां किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था:
- सहस्रधारा रोड व रायपुर रोड से आने वाले वाहन काबुल हाउस व मंगला इंटर कॉलेज परिसर में पार्क किए जाएंगे।
- सहारनपुर रोड, चकराता रोड, ईसी रोड, सुभाष रोड, राजपुर रोड, धर्मपुर, दर्शनलाल चौक से आने वाले वाहनों को रेंजर्स ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा।
- वाहन चालकों को इन्हीं स्थानों पर वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल की ओर पैदल जाना होगा। नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर 1200 रुपये जुर्माना और वाहन टो किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहारों की भीड़ में सतर्कता बरतें, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था में सहयोग करें। इससे न केवल सभी के लिए उत्सव सुरक्षित रहेगा, बल्कि प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभा सकेगा।