onwin giriş
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने गांधी जयंती और शास्त्री जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बताया उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में दोनों महान नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने उनके विचारों और सिद्धांतों को आज के युग में भी अत्यंत प्रासंगिक बताया।

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी समाज को दिशा देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि “हमें अपने आचरण में अहिंसा और करूणा के भाव को आत्मसात करना चाहिए। यही गांधी जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने “जय जवान, जय किसान” का नारा देकर देश को एकता, आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनकी सादगी, सत्यनिष्ठा, नैतिकता और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इन महान नेताओं के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें।

इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.