onwin giriş
Home उत्तराखंड

कॉन्क्लेव में बोले मुख्यमंत्री धामी: “सर झुका भी सकता हूं, सर कटा भी सकता हूं – युवाओं के हितों के लिए”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून के फेयरफील्ड बाय मेरियट मालसी में आयोजित उत्तराखंड चौप्टर-2025 कॉन्क्लेव को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने प्रदेश में हाल ही में सामने आए भर्ती घोटाले से लेकर राज्य की विकास योजनाओं तक अनेक विषयों पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के सपनों के साथ कोई समझौता नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही सरकार को परीक्षा में नकल के मामले की सूचना मिली, तुरंत SIT का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी करवाई गई। उन्होंने साफ कहा कि जो लोग युवाओं को ढाल बनाकर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि सरकार युवाओं के साथ खड़ी है, न कि उनके साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ।

उन्होंने ऐलान किया कि मामले की CBI जांच की अनुशंसा कर दी गई है और भर्ती प्रणाली को पूर्णतः पारदर्शी बनाने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून राज्य में पहले ही लागू किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि पिछले चार वर्षों में 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। साथ ही, 100 से अधिक नकल माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है।

विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब सरकार केवल शिलान्यास नहीं करती, बल्कि समयबद्ध तरीके से लोकार्पण तक कार्य पूरा करती है।

चारधाम यात्रा में अब तक 42 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के सफल आगमन की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में शीतकालीन यात्रा योजना और साहसिक पर्यटन को भी प्राथमिकता दी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर्षिल और मुखबा की यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह राज्य के पर्यटन विकास के लिए मील का पत्थर सिद्ध हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड की संस्कृति, आस्था और डेमोग्राफिक संतुलन को बिगाड़ने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सरकार ने लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9,000 एकड़ से अधिक भूमि को मुक्त कराया है, 250 अवैध मदरसे सील किए गए हैं, और 500 से अधिक अवैध ढांचों को हटाया गया है।

उन्होंने कहा कि 2026 से केवल वही मदरसे मान्य होंगे जो राज्य सरकार के पाठ्यक्रम का पालन करेंगे।

राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ₹3.56 लाख करोड़ के निवेश समझौते हुए हैं। इनमें से ₹1 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं।

‘एक जनपद, दो उत्पाद’ योजना, हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड, और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देकर स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा,

“कुछ लोग कह रहे हैं कि हम झुक गए… मैं कहना चाहता हूं, युवाओं के हितों की रक्षा के लिए मैं सर झुका भी सकता हूं और जरूरत पड़ी तो सर कटा भी सकता हूं।”

कार्यक्रम में प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा समेत विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों ने भी शिरकत की।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.