प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के अंतर्गत प्रदेश के 7,89,297 किसानों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने योजना की 21वीं किस्त के रूप में 157.86 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की है।
शुक्रवार को नई दिल्ली से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्य के किसानों को यह वित्तीय सहायता जारी की। उत्तराखंड से कृषि मंत्री गणेश जोशी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने केंद्रीय कृषि मंत्री से उत्तराखंड के लिए 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाल की आपदाओं के चलते कृषि और उद्यान क्षेत्रों को भारी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई के लिए यह सहायता जरूरी है।
इस पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि जैसे ही प्रदेश सरकार प्रस्ताव भेजेगी, उस पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाएगा।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक बड़ा सहारा बनकर उभरी है।
इस कार्यक्रम के दौरान सचिवालय में कृषि सचिव एसएन पांडेय, कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह, निदेशक कृषि परमाराम और बागवानी मिशन निदेशक महेंद्र पाल भी उपस्थित रहे।