90 के दशक के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल एक बार फिर सुर्खियों में हैं — और इस बार वजह है उनका 28 साल पुराना आइकॉनिक गाना ‘दुनिया हसीनों का मेला’, जो हाल ही में Netflix की नई वेब सीरीज़ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के क्लाइमैक्स में सुनाई दिया और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।
1997 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘गुप्त: द हिडन ट्रुथ’ का यह गाना उस दौर में पार्टी एंथम बन गया था। फिल्म में बॉबी देओल के साथ मनीषा कोइराला और काजोल मुख्य भूमिकाओं में थीं। साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी ‘गुप्त’ ने ना सिर्फ अपने ट्रीटमेंट से दर्शकों को चौंकाया था, बल्कि इसके संगीत ने भी लंबे समय तक लोगों के दिलों में जगह बनाई। खासकर, ‘दुनिया हसीनों का मेला’ ने उस समय युवाओं के बीच जबरदस्त धूम मचाई थी।
अब दो दशक से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद, जब यह गाना ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के क्लाइमैक्स में दोबारा इस्तेमाल हुआ, तो पुराने दर्शकों के साथ-साथ Gen-Z ऑडियंस भी थिरकने पर मजबूर हो गई। गाने को बिना किसी रीमिक्स या एडिटिंग के उसी पुराने अंदाज़ में पेश किया गया है, जिससे इसका असली चार्म बरकरार रहा।
यूट्यूब और स्पॉटिफाई पर मचा रहा है तहलका
इस गाने को हाल ही में यूट्यूब पर दोबारा अपलोड किया गया, जहाँ इसने 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। वहीं स्पॉटिफाई पर भी यह गाना लगातार म्यूज़िक ट्रेंडिंग में बना हुआ है। पुराने दौर के फैंस इसे “नॉस्टैल्जिया राइड” बता रहे हैं, तो वहीं नई पीढ़ी इसे “क्लासिक विथ ए बैंग” कह रही है।
वेब सीरीज़ में मोना सिंह की खास एंट्री
गाने के इस नए वर्जन में एक दिलचस्प ट्विस्ट यह भी है कि जहां ओरिजिनल गाने में मोना सिंह नहीं थीं, वहीं ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में यह गाना बॉबी देओल के किरदार अजय तलवार की पुरानी यादों के रूप में दिखाया गया है, जिसमें डांसर की जगह उनकी मां की भूमिका निभा रही मोना सिंह को डाला गया है। यह सीन दर्शकों के लिए इमोशनल और मेटाफॉर से भरपूर बन पड़ा है।
फैंस ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी
ट्विटर, इंस्टाग्राम और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर फैंस इस गाने की वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं। कई यूज़र्स ने लिखा, “बॉबी देओल की असली वापसी तो अब हुई है!” तो कुछ ने कहा, “गुप्त का मेला आज भी उतना ही हिट है, जितना 90s में था।”