हाल ही में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त मालदेवता-केसरवाला क्षेत्र की सड़क का निरीक्षण शुक्रवार को गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय ने किया। बाढ़ के चलते इस क्षेत्र का रायपुर से सीधा संपर्क टूट गया था, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
कमिश्नर ने आपदा प्रभावित स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए कि अस्थायी सड़क को अधिक सुविधाजनक बनाया जाए तथा बरसात के बाद स्थायी सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही उन्होंने बाढ़ से सड़क की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय भी करने के निर्देश दिए।
युद्धस्तर पर चलाए गए राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों के अंतर्गत शुक्रवार सुबह अस्थायी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया, जिसके बाद इस मार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान मौजूद क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देश पर सभी संबंधित विभागों ने दिन-रात कार्य करते हुए महज दो दिन में यह अस्थायी सड़क तैयार की है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के खुलने से न केवल रायपुर के दूरस्थ गांवों, बल्कि टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र के निवासियों को भी राहत मिली है।
विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जब तक स्थायी सड़क का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक बरसात के दिनों में विशेषकर रात के समय इस मार्ग पर आवागमन से परहेज करें।
प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही स्थायी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कर यातायात को पूर्ण रूप से बहाल किया जाएगा।