onwin giriş
उत्तराखंड Home

अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया दौरा, अधिकारियों को राहत कार्यों को तेज करने के दिए निर्देश

राज्य में भारी बारिश के कारण उत्पन्न अतिवृष्टि की स्थिति का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने राहत कार्यों की समीक्षा के बाद अधिकारियों को मुख्य सड़कों की त्वरित मरम्मत कर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों में जनजीवन को शीघ्र सामान्य करने के लिए सभी विभागों को युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को आपदा मानकों के अनुसार आर्थिक सहायता एवं मूलभूत सेवाएं उपलब्ध कराने को भी प्राथमिकता देने को कहा। लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिन क्षेत्रों में आवागमन बाधित हुआ है, वहां राहत शिविर स्थापित करने और वैकल्पिक मार्ग सुनिश्चित करने की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति विनय रोहिल्ला, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है और प्रभावित जनों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.