एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की और सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर ली। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले दोनों से दम दिखाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सकी।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने।
उनका साथ देते हुए जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने भी 2-2 विकेट लिए।
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह मुकाबला 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ही जीत लिया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक नाबाद 47 रन बनाए, जबकि युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने मात्र 13 गेंदों में 31 रन ठोककर पारी को तेज़ शुरुआत दिलाई।
तिलक वर्मा ने भी 31 गेंदों पर 31 रन की अहम पारी खेली।
पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी में केवल साहिबजादा फरहान (40 रन) और शाहीन शाह अफरीदी (31 रन) ही कुछ योगदान दे सके।
गेंदबाज़ी में हैरानी की बात रही कि भारत के तीनों विकेट पार्ट टाइम स्पिनर साईम अय्यूब के खाते में आए, जबकि प्रमुख गेंदबाज़ विकेट लेने में नाकाम रहे।
यह मैच राजनीतिक दृष्टि से भी खास था क्योंकि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार आमने-सामने आई थीं। सोशल मीडिया पर “#BoycottMatch” जैसे ट्रेंड्स देखने को मिले, लेकिन इसके बावजूद स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा।
इस जीत के साथ भारत ने सुपर फोर में क्वालिफाई कर लिया है।
अगर पाकिस्तान अपने अगले ग्रुप मैच में यूएई को हराने में सफल रहता है, तो भारत-पाकिस्तान के बीच एक और टक्कर सुपर फोर में हो सकती है।