अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन (एससीओ) के बहाने निशाना साधा है.
नवारो ने पत्रकारों से कहा, “यह शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में एससीओ की बैठक में दुनिया के दो सबसे बड़े निरंकुश तानाशाहों के साथ मंच साझा किया.”
और फिर उन्होंने वही बात दुहराई जो हाल के दिनों में कई बार कह चुके हैं.
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी को आगे आना चाहिए और रूस से तेल ख़रीदना बंद करना चाहिए. उन्हें यूरोप और यूक्रेन के साथ खड़ा होने की ज़रूरत है.”
दूसरी ओर राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को दावा किया कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर ‘आयात शुल्क घटाकर ज़ीरो’ करने की पेशकश की है, लेकिन अब इसमें ‘बहुत देरी’ हो गई है.
पीएम मोदी ने सोमवार को चीन में एससीओ की बैठक में हिस्सा लिया, जहाँ उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात हुई.
तीनों नेताओं की तस्वीरों पर काफ़ी चर्चा है और पश्चिमी मीडिया में यह विश्लेषण किया जा रहा है कि ट्रंप के टैरिफ़ की वजह से भारत चीन और रूस के क़रीब जा रहा है.