पाकिस्तान के कराची शहर में मंगलवार की रात पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री हुमैरा असग़र अली अपने फ़्लैट में मृत पाई गईं.
कराची पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि डिफ़ेंस हाउसिंग अथॉरिटी इलाक़े में अपने फ़्लैट में मृत पाई गईं अभिनेत्री हुमैरा असगर के परिजनों ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया है.
हुमैरा असग़र का शव तब बरामद हुआ था जब पुलिस अदालत के आदेश पर फ़्लैट ख़ाली कराने उनके घर पहुंची थी.
पुलिस के मुताबिक़, अभिनेत्री की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी लेकिन अभी तक यह साफ़ नहीं है कि उनकी मौत की वजह क्या थी.
एसएसपी साउथ मेहरोज़ अली ने बीबीसी को बताया है कि “अभिनेत्री हुमैरा अली लाहौर की निवासी थीं और 2018 से इत्तेहाद कमर्शियल इलाक़े के एक फ़्लैट में रह रही थीं.”