10 जुलाई 2025 को दिल्ली-NCR में 4.4 तीव्रता का भूकंप बारिश के बीच आया, जिसने लोगों में दहशत पैदा की. हालांकि, इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ,भूकंप का समय सुबह 9 बजकर 4 मिनट 50 सेकेंड रहा। भूकंप के झटके दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और यूपी के क्षेत्रों में भी तीव्रता से महसूस किए गए।
NCR सिस्मिक जोन IV में आता है, जो मध्यम से उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है. यह हिमालय की टकराव क्षेत्र से सिर्फ 250 किलोमीटर दूर है, जहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स टकराती हैं. इस टकराव से ऊर्जा जमा होती है, जो भूकंप के रूप में निकलती है.