onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

सीवर एवं पेयजल समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करें विभाग : जोशी

देहरादून। बुधवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीवर एवं पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु पेयजल निगम एवं जलसंस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को पेयजल योजनाओं को दीर्घकालिक एवं स्थायी समाधान के रूप में विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय और आपसी सहयोग के माध्यम से ही जनहित की योजनाओं को प्रभावी रूप से कार्यान्वित किया जा सकता है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किशन नगर वार्ड 12 में सीवर और पेयजल संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही एक ठोस व दीर्घकालिक योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को मूलभूत सुविधाएं देना सरकार की जिम्मेदारी है और इस दिशा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री जोशी ने संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सीवर कार्यों की योजना बनाई गई है। इनमें जाखन, दून विहार एवं आर्य नगर के लिए रुपये 962 लाख, शक्ति कॉलोनी के लिए रुपये 275 लाख, पथरियापीर एवं नीलकंठ विहार के लिए रुपये 1390 लाख तथा रविंद्रपुरी क्षेत्र के लिए रुपये 270 लाख की लागत से सीवर कार्य प्रस्तावित हैं। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सभी कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को शीघ्र लाभ मिल सके।
बैठक में पार्षद नंदनी शर्मा, पेयजल निगम के मुख्य अभियंता अनुपम रतन, अधीक्षण अभियंता मिशा सिन्हा तथा जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.