onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

सभी स्टेडियम के पुराने नाम, किसी भी स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया : रेखा आर्या

देहरादून। प्रदेश सरकार ने देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर और हल्द्वानी में खेल अवस्थापनाओं को एकीकृत करके उनका नामकरण किया है। कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने कहा कि पहले से जिस- जिस खेल अवस्थापना का जो नाम प्रचलित है, उसे बदला नहीं गया है। उदाहरण के लिए रुद्रपुर में मनोज सरकार स्टेडियम का नाम यथावत रहेगा, वहां जो मल्टीपरपज हॉल है या साइकिलिंग वैलोड्रोम निर्मित किया गया है, उनके भी जो पहले से नाम प्रचलित है, वह भी यथावत रहेंगे। लेकिन रुद्रपुर की इन सभी खेल अवस्थापनाओं को एक साथ मिलाकर एकीकृत रूप से शिवालिक खेल परिसर के नाम से जाना जाएगा।
इसी तरह देहरादून रायपुर में राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पुराने नाम भी यथावत रहेंगे, रायपुर परिसर में स्थित सभी खेल अवस्थापनाओं को मिलाकर एकीकृत रूप से इसे रजत जयंती खेल परिसर कहा जाएगा।
ठीक यही बात गौलापार के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और हरिद्वार रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम व अन्य खेल अवस्थापनाओं को लेकर भी लागू है।
ऐसे में अगर कोई यह कहता है कि किसी भी खेल अवस्थापना का पुराना नाम बदलकर उसे नया नाम दिया जा रहा है, तो ऐसा कहना कतई सही नहीं है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.