onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

इस्तीफे के बाद प्रेमचंद के समर्थन में उतरे व्यापारी, बाजार रखे बंद

विवादित बयान के बाद इस्तीफा देने वाले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में आज डोईवाला का बाजार बंद रहा। उनके गृहक्षेत्र डोईवाला के व्यापारियों ने अपने सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखा और धरने पर बैठे।

वहीं, बाजार बंद होने की खबर लगते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व्यापारियों और जनता की बीच पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से सर्वप्रथम अपने प्रतिष्ठान खोलने की अपील करते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबके सहयोग से उत्तराखंड प्रदेश बना है। सभी ने एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ी है। देवभूमि की धरती पर सभी लोग संयम से काम लें, तभी उत्तराखंड का विकास संभव है। उसके बाद वह ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए।
व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह का माहौल बनाकर कुछ चंद लोग पहाड़-मैदान की गंदी राजनीति कर रहे हैं वह प्रदेश के लिए ठीक नहीं है। समाजवादी पार्टी के नेता फुरकान कुरैशी ने कहा कि उत्तराखंड सर्व समाज का प्रदेश है सभी को आपस में भाईचारा बनाकर प्रेम भाव के साथ रहना चाहिए।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.