हरिद्वार। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि मीडिया ने आजादी के समय से ही समाज को गति और नई दिशा देने का काम किया है। समय के साथ पत्रकारिता क्षेत्र में परिवर्तन जरूरी आया है, लेकिन निष्पक्षता और तटस्था बनाकर ही पत्रकारिता करनी चाहिए। आज के समय में पत्रकारिता के तौर तरीके और आयाम बदल रहे हैं। एक समय था जब केवल अखबार ही खबरों का माध्यम हुआ करते थे, लेकिन आज पल पल की खबर हमारे सामने रहती हैं। कई बार जल्दबाजी में बिना जांच परख के लिखना घटक सिद्ध होता है। इसलिए खबर लिखने से पहले पक्ष और विपक्ष का बयान लेना जरूरी है ताकि न्यायिक संतुलन बना रहे। पत्रकारों को प्रकृति और न्याय के सिद्धांतो का पालन करते हुए काम करना चाहिए।
- ← मुख्यमंत्री धामी ने पुरस्कारों से अलंकृत प्रख्यात कवयित्री महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया
- जिलाधिकारी सविन बंसल शहर की सफाई व्यवस्थाओं की स्वयं मॉनिटिरिंग कर रहे हैं। →