देहरादून – निज संवाददाता ने सुबह – सुबह धर्मपुर क्षेत्र में भाग संख्या 212 का दौरा किया और पाया कि मतदान स्थल पर स्थानीय सीनियर सिटीजंस और अन्य लोग की भीड़ लगी हुई है ,वहां जाकर संवाददाता के पूछने पर कि सीनियर सिटीजंस की लाइन कौन सी है तो तैनात सुरक्षाकर्मी ने इसका जवाब नहीं दिया किंतु बाद में उनके द्वारा यह व्यवस्था भी की। इसके साथ हीं जो मतदान अधिकारी अंगुली पर निसान लगा रहा था ,सही नही लगा रहा था इसके लिए प्रथम मतदान अधिकारी द्वारा निर्देश भी दिए ,उचित जगह ना लगाकर काफी लंबी दूर में लगाई जा रही थी । गेट के पास बुजुर्ग मतदाता थे उनके बैठने की व्यवस्था भी की गई और साथ में पानी की बोतल भी रखी हुई थींजो किसी भी इमरजेंसी के लिए इस्तेमाल की जा सकती है ।कुल मिलाकर देखा जाए तो व्यवस्था ठीक रही और जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है, मतदाता में काफी जोश देखा जा रहा है और जोर सौर के साथ मतदान में भाग ले रहे है,यही हमारे लोकतंत्र को खूबी है।
- ← उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से गढ़वाल की तीनों सीटों पर कड़ा मुकाबला
- उत्तराखंड में इस लोकसभा चुनाव में 2019 व 2014 की तुलना में कम हुआ मतदान →
Similar Posts
राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) से धामी सरकार समावेशी बजट पेश कर चुकी है।
