देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में पंचायती वन निर्देशिका 2023 का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न ऐसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे वन पंचायतों से जुड़े ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही विभिन्न आय परक योजनाओं और लघु एवं कुटीर उद्योग से लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि वन पंचायत निर्देशिका के प्रकाशन से आम जनमानस को वन पंचायतों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी। पाठकों के लिए भी यह निर्देशिका अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगी।इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) अनूप मलिक, प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत डॉ.धनंजय मोहन, मुख्य वन संरक्षक डॉ. पराग मधुकर धकाते मौजूद रहे।
- ← प्रदेश के सभी निगम, निकायों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ गया
- कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में उत्तराखंड की तीन सीटों के टिकट फाइनल कर रहे हैं। →