कोटद्वार, 6 अक्टूबर (संवाददाता):
देश की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले 45 असम राइफल्स के जवान आरएफएन राजेंद्र प्रसाद देवरानी, निवासी रतनपुर, कोटद्वार (बालासौर, गढ़वाल) का 5 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम कोटद्वार में पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया।
अंतिम यात्रा के दौरान जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ था। इस अवसर पर लैंसडाउन विधायक श्री दिलीप महंत रावत, पूर्व सैनिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपनी संवेदनाएं
परिजनों ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद देवरानी देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान सदैव कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का परिचय दिया। उनकी वीरता, समर्पण और देशसेवा की भावना को हमेशा याद रखा जाएगा।
उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम संस्कार के दौरान सैनिक सम्मान की सभी परंपराओं का पालन किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई।