मुंबई, 10 नवम्बर:
फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रति अग्निहोत्री ने 30 साल तक चले अपने विवाहिक जीवन को खत्म कर सबको चौंका दिया था। अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकीं रति ने 1985 में मशहूर आर्किटेक्ट अनिल विरवानी से शादी की थी। लेकिन, तीन दशकों बाद 2015 में उन्होंने पति से तलाक लेने का फैसला कर लिया।
रति अग्निहोत्री, जिन्होंने ‘एक दूजे के लिए’ और ‘कुली’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों का दिल जीता, ने अपने करियर के पीक पर शादी करने का फैसला लिया था। वह एक शांत और साधारण वैवाहिक जीवन जीना चाहती थीं, लेकिन उनका यह सपना एक डरावनी हकीकत में बदल गया। रति ने खुद खुलासा किया था कि वे कई सालों तक घरेलू हिंसा की शिकार रहीं।
2015 में उन्होंने अनिल विरवानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया था कि वह लंबे समय से पति के जुल्म सह रही थीं। रति ने कहा था, “मैंने अपने बेटे तनुज के लिए इतने सालों तक चुप्पी साधे रखी, लेकिन अब सारी हदें पार हो चुकी थीं।” उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक दिन पति के गुस्से से डरकर वह दरवाजे के पीछे छिप गई थीं और सोचा था कि “शायद एक दिन पीट-पीटकर मार डाली जाऊंगी।”
14 मार्च को रति ने घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराते हुए अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। पति से अलग होने के बाद वह लोनावला स्थित अपने बंगले में शिफ्ट हो गईं और वहीं से नई जिंदगी की शुरुआत की। उनका बेटा तनुज विरवानी, जो एक्टर हैं, ने अपनी मां का पूरा साथ दिया और उन्हीं के साथ रहने लगे।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रति अग्निहोत्री अब पोलैंड में बस गई हैं, जहां वह अपना एक रेस्टोरेंट चलाती हैं, जबकि उनका बेटा तनुज भारत में रहकर अपने अभिनय करियर पर ध्यान दे रहा है।
रति की यह कहानी इस बात की मिसाल है कि चाहे रिश्ता कितना भी पुराना क्यों न हो, अगर उसमें सम्मान और सुरक्षा न हो, तो उससे बाहर निकलना ही सही फैसला होता है।

