onwin giriş
Home देश

हाईवे बना मौत का मंजर: टैंकर की टक्कर से सिलेंडरों से भरा ट्रक धधका, धमाकों से कांप उठा मौजमाबाद

सोमवार रात राजस्थान के जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर मौजमाबाद के पास एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। केमिकल से भरे एक टैंकर ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक में भरे थे एलपीजी सिलेंडर — और टक्कर के कुछ ही पल बाद सिलेंडरों में विस्फोट शुरू हो गए।

देखते ही देखते ट्रक आग की लपटों में घिर गया, और विस्फोटों की तेज़ आवाज़ों से माहौल दहल उठा। आसपास खड़े लोग और ढाबे के ग्राहक जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात करीब 11 बजे सावरदा पुलिया के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडरों के धमाके इतने तेज थे कि कई किलोमीटर दूर तक उनकी गूंज सुनाई दी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि “ऐसा लग रहा था जैसे बम फट रहे हों।”

इस हादसे के बाद पूरे जयपुर-अजमेर हाईवे पर यातायात रोक दिया गया। हाईवे पर करीब 25 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसमें सैकड़ों वाहन फंसे रहे। मौके पर पुलिस, दमकल और प्रशासन की टीमें तुरंत पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गईं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर कहा, “मौजमाबाद के पास हुए इस दर्दनाक हादसे की सूचना अत्यंत दुखद है। घायलों को तुरंत उचित इलाज मिले और प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाए, इसके लिए प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं।”

फिलहाल पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और घटनास्थल की जांच की जा रही है। आग बुझाने के बाद मलबा हटाया जा रहा है, और ट्रैफिक सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। हादसे के सही कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.