इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन का इंतजाम है। एक तरफ जहां थिएटर्स में ‘वॉर 2’, ‘कुली’ और ‘परम सुंदरी’ जैसी फिल्में चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ डिजिटल दुनिया में भी रोमांच, रोमांस, थ्रिल और ड्रामा का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा। इस हफ्ते कई बहुप्रतीक्षित फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं, जिनमें बॉलीवुड, टॉलीवुड और इंटरनेशनल कंटेंट शामिल हैं।
5 सितंबर से स्ट्रीम हो रही फिल्में और वेब सीरीज:
🔹 ‘आंखों की गुस्ताखियां’ – ZEE5
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की यह रोमांटिक फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। शनाया कपूर की यह डेब्यू फिल्म है। थिएटर्स में भले ही यह खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन ओटीटी दर्शकों के बीच इसके प्रति उत्सुकता बनी हुई है।
🔹 ‘मालिक’ – Amazon Prime Video
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की मुख्य भूमिका वाली यह क्राइम-थ्रिलर फिल्म भ्रष्टाचार और सत्ता के खेल की कहानी बयां करती है। तेज रफ्तार कहानी और दमदार अभिनय के कारण यह दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
🔹 ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ – Netflix
मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ की यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म एक ईमानदार पुलिस अफसर और खतरनाक अपराधी की कहानी है। फिल्म में मुंबई पुलिस के सख्त इन्स्पेक्टर माधुकर बापूराव जेंडे का किरदार दर्शकों को रोमांच से भर देगा।
🔹 ‘जूनियर’ – Amazon Prime Video
दक्षिण भारतीय सिनेमा से आई यह फैमिली ड्रामा कीर्ति रेड्डी, श्रीलीला और जेनेलिया देशमुख जैसे कलाकारों से सजी है। पारिवारिक दर्शकों के लिए यह फिल्म एक मनोरंजक विकल्प है।
🔹 ‘घाटी’ – Amazon Prime Video
अनुष्का शेट्टी की वापसी वाली यह फिल्म ड्रग ट्रैफिकिंग और सिस्टम में छिपे सच को उजागर करती है। निर्देशक कृष जगर्लामुड़ी ने इस फिल्म को एक्शन और सामाजिक संदेश के संतुलन के साथ पेश किया है।
🔹 ‘कायत्तम’ – ZEE5
मलयालम क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ‘कायत्तम’ इंस्पेक्टर एंटोनियो जॉर्ज के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटा है। इसमें राजनीति, अपराध और साजिश की परतें एक-एक कर खुलती हैं।
6 सितंबर से आने वाला रियलिटी शो:
🔹 ‘राइज एंड फॉल’ – MX Player
बिजनेस जगत की चर्चित हस्ती अशनीर ग्रोवर इस नए रियलिटी शो को होस्ट कर रहे हैं, जिसमें प्रतिभागियों की किस्मत पलक झपकते ही बदलती नजर आएगी। शो में अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, किकू शारदा और कुब्रा सैत जैसे सितारे भी शामिल होंगे।
अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए भी खास:
🔹 ‘The Paper’ – JioCinema / Disney+ Hotstar
अमेरिकी वेब सीरीज ‘द पेपर’ 5 सितंबर से भारतीय दर्शकों के लिए उपलब्ध हो चुकी है।
🔹 ‘TASK’ – 7 सितंबर से स्ट्रीमिंग शुरू
मार्क रफैलो अभिनीत यह क्राइम-ड्रामा सीरीज 7 सितंबर से स्ट्रीम होगी और अंतरराष्ट्रीय कंटेंट के दर्शकों के लिए यह एक बड़ा आकर्षण है।
इस वीकेंड ओटीटी पर हर स्वाद के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास है – रोमांस पसंद करने वालों के लिए ‘आंखों की गुस्ताखियां’, थ्रिलर के शौकीनों के लिए ‘मालिक’, ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ और ‘कायत्तम’, वहीं फैमिली ड्रामा चाहने वालों के लिए ‘जूनियर’ बढ़िया विकल्प है।