भारतीय शेयर बाजार आज 29 अगस्त को सुस्त और रेंजबाउंड कारोबार के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती गिरावट के बावजूद बाजार ज्यादातर समय हरे निशान में बने रहे। हालांकि आखिरी घंटे में हुई भारी बिकवाली ने निवेशकों की उम्मीदों को तोड़ दिया और दोनों प्रमुख इंडेक्स दिन के निचले स्तरों के करीब बंद हुए। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 270.92 अंक या 0.34% टूटकर 79,809.65 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 74.05 अंक यानी 0.30% गिरकर 24,426.85 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
