onwin giriş
Home उत्तराखंड

यूजेवीएनएल: ए के सिंह फिर बने डायरेक्टर आपरेशन,विनय मिश्रा को हटाया

शासन ने जल विद्युत निगम के अधिशासी निदेशक अजय कुमार सिंह को एक बार फिर निदेशक परिचालन की जिम्मेदारी सौंपी है। विनय मिश्रा को इस पद से हटा दिया है।

यूजेवीएनएल में महाप्रबंधक विनय मिश्रा को शासन ने इसी साल निदेशक परिचालन की अहम जिम्मेदारी दी थी। लेकिन शुक्रवार को प्रमुख सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से उन्हें हटाने के आदेश जारी हो गए। आदेश में हटाने का कारण नहीं बताया गया है। सीधे उनकी जगह अजय कुमार सिंह को निदेशक परिचालन बनाने का आदेश जारी हुआ है।

विनय मिश्रा करीब 12 साल से उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) में प्रतिनियुक्ति पर तैनात होने के साथ ही एडीबी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी हैं।

उधर, आदेश आने के बाद यूजेवीएन लिमिटेड में शुक्रवार को अजय कुमार सिंह ने निदेशक (परिचालन) का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे यूजेवीएन लिमिटेड में अधिशासी निदेशक के पद पर कार्यरत थे।

भागीरथी घाटी परियोजनाओं में महाप्रबंधक के दायित्वों का निर्वहन भी कर रहे थे। अजय कुमार सिंह वर्ष 2005 में यूजेवीएन लिमिटेड से जुड़े थे। जल विद्युत क्षेत्र में लगभग 29 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हुए उन्होंने परियोजना निर्माण, कमिशनिंग, परिचालन तथा अनुरक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उन्होंने नाथपा-झाकड़ी, कोल डैम, लारजी, मनेरी-भाली द्वितीय तथा व्यासी जैसी प्रमुख जल विद्युत परियोजनाओं में सराहनीय कार्य किया है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.