तीन दिन से लगातार हो रही वर्षा से प्रदेश में कुछ राहत मिली है। सोमवार को देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में धूप खिली, लेकिन बाद में बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलते लगीं।
वहीं मैदानी क्षेत्रों में धूप खिलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, अब भी कुछ क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की आशंका है।
मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। कहीं-कहीं हल्की वर्षा और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हाे सकती है। इस संबंध में यलो अलर्ट जारी किया गया है।