onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

ततैयों के झुंड का हमला, एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, तीन घायल

पिथौरागढ़।

पहाड़ों पर जंगली जानवरों के हमले के बाद अब ततैयों का आतंक भी फैलता जा रहा है। सीमा से सटे नेपाल के बैतड़ी में ततैयों के झुंड ने एक परिवार पर हमला बोल दिया। जिसमें एक ही परिवार के दो बच्चों की जान चली गई। जबकि एक बच्चे समेत दो महिलाएं घायल हो गई हैं । जिनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ और लोग खौफजदा हैं।

मिली जानकारी अनुसार बैतड़ी जिले के नजदीकी बजांग थलारा गांव पालिका डोर गांव में एक परिवार ततैयों ने हमला कर दिया। हमले में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे समेत दो महिलाएं हमले में घायल हो गई। थलारा गांव पालिका वार्ड अध्यक्ष रवींद्र खाती ने बताया कि रविवार को परिवार के सदस्य जंगल में घास काटने के बाद उसे बारिश से बचा रहे थे। इस दौरान घास ततैयों के छत्ते से टकरा गई। इस दौरान ततैयों ने हमला बोल दिया। इस दौरान ततैयों के हमले से लोगों ने बचने की कोशिश भी की और इधर-उधर भागने लगे। ततैयों के हमले में तीन वर्षीय मासूम सुरबीर खाती और पांच वर्षीय सिया खाती की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ततैयों के हमले में 7 वर्षीय सुमी खाती, उसकी मां डम्मरा खाती और दादी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से गांव में मातम पसरा है। तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। ततैयों की हमले के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.