उत्तराखंड के टिहरी जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। ऋषिकेश के पास कुंजापुरी मंदिर के नजदीक एक यात्री बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस में 30 से 35 यात्री सवार थे।
हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घटना की सूचना पुलिस एवं SDRF को दी।
सूचना मिलते ही SDRF सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर SDRF की पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी और SDRF वाहिनी मुख्यालय से कुल 5 टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं।
राहत और बचाव कार्य जोर–शोर से जारी है। पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन देर रात तक यात्रियों को खाई से निकालने में जुटे रहे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है और मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

