जौलीग्रांट एयर पोर्ट पर 232 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोपी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ वित्त प्रबंधक प्रबंधक राहुल विजय से सीबीआई कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी। स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सोमवार राहुल विजय की चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट में 232 करोड़ रुपये का घोटाला, तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार सीबीआई राहुल विजय से विभिन्न दस्तावेज बरामद करना चाहती है। विजय को सुद्धोवाला जेल से आज कस्टडी में लिया जाएगा। पिछले महीने देहरादून एएआई के अधिकारी ने सीबीआई को वित्तीय अनियमितता की शिकायत की थी।आरोप था कि देहरादून एयर पोर्ट में तैनात रहे वरिष्ठ वित्त प्रबंधक राहुल विजय ने करोड़ों रुपए का गबन किया है। इसकी सीबीआई की प्राथमिक जांच में पुष्टि हुई और विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
राहुल विजय पर आरोप है कि उसने नए टर्मिनल भवन के निर्माण में कुल 232 करोड़ का गबन किया। उसे पिछले महीने सीबीआई ने जयपुर एयर पोर्ट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।