चारधाम यात्रा में अनिवार्य पंजीकरण से स्थानीय लोगों को छूट मिल सकती है। पंजीकरण की व्यवस्था ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन हो सकती है। इसके अलावा चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने पर भी सरकार बीच का रास्ता निकाल सकती है। इसका निर्णय आज मंगलवार को होने वाली मुख्यमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक में लिया जा सकता है।
वार्ता के दौरान गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान, यमुनोत्री के संजय डोभाल, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे के साथ गंगोत्री तीर्थ पुरोहित सभा के अध्यक्ष संजीव सेमवाल, यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित सभा के अध्यक्ष अनुरूद्ध उनियाल, केदार सभा के मीडिया प्रभारी पंकज शुक्ला, चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी, यमुनाघाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन राणा, गंगोत्री मंदिर समिति के सह सचिव निखिल सेमवाल, शैलेंद्र मटुड़ा, रजनीकांत सेमवाल, टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन के अभिषेक आहलूवालिया भी मौजूद रहे।