उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गोपेश्वर–हापला पोखरी मार्ग पर उस समय हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुँचा। रेस्क्यू टीम ने बड़ी मुश्किल से शवों और घायल को खाई से बाहर निकाला। घायल व्यक्ति को गंभीर अवस्था में हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
जिलाधिकारी ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में था और सड़क फिसलन भरी थी। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।

