onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को रिश्वत लेते सीबीआई ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। सीबीआई ने बुधवार को केंद्रीय विद्यालय बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार के आरोपी प्रिंसिपल राजेश कुमार को तीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ एक शिकायत पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया गया था।

 

प्रिंसिपल पर आरोप लगाया गया था कि उसने नौकरी बरकरार रखने की एवज में रिश्वत मांगी थी। प्रिंसिपल ने सुपरवाइजर के जरिये केंद्रीय विद्यालय, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार में नौकरी जारी रखने के लिए गार्ड, स्वीपर और गार्डनर जैसे संविदा कर्मियों से 10,000/- प्रति माह रिश्वत की मांग की थी।

आरोपी प्रिंसिपल ने पिछले 10 महीनों के लिए संविदा पर कार्यरत 8 श्रमिकों से 80,000/- रुपये की मांग की थी लेकिन बातचीत के बाद 50,000-60,000 में बात तय हुई। इस शिकायत के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ 30,000/- रु.की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

 

सीबीआई ने गिरफ्तार प्रिंसिपल के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली । बताया जाता है कि एजेंसी को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.