onwin giriş
Home अंतर-राष्ट्रीय देश

एक ही नदी पर डैम बना रहे हैं भारत और चीन, क्या बोल रहे हैं अरुणाचल प्रदेश के लोग

चीन तिब्बत में यारलुंग त्सांगपो नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोपॉवर डैम बना रहा है.

यही नदी भारत पहुंचकर सियांग के नाम से जानी जाती है और फिर आगे बहकर ब्रह्मपुत्र बन जाती है.

चीन के डैम के जवाब में अब भारत भी अरुणाचल प्रदेश में सियांग नदी पर एक बड़ा डैम बनाने की योजना बना रहा है.

चीन साफ़ ऊर्जा की ज़रूरत की बात कर रहा है और भारत रणनीतिक वजहों की.

लेकिन दोनों ही प्रोजेक्ट्स ने गहरी चिंताएं पैदा कर दी हैं.

अरुणाचल प्रदेश में सियांग के आसपास रहने वाले आदिवासी समुदायों को डर है कि उनके गांव डूब सकते हैं, खेत ख़त्म हो सकते हैं और उनकी जीवनशैली मिट सकती है.

बहुत से लोगों के लिए ऐसे प्रोजेक्ट्स तरक़्क़ी नहीं बल्कि धीरे-धीरे बढ़ती एक बड़ी परेशानी हैं.

एक नदी, दो डैम, तीन देश और अधर में लटकी लाखों ज़िंदगियां.

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.