प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1200 करोड़ रुपये की राहत राशि की घोषणा करके बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि यह शुरुआती मदद है और जरूरत पड़ने पर अधिक सहायता भी दी जाएगी।
गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री देहरादून पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। पीएम को हेलिकॉप्टर से प्रभावित इलाकों का दौरा करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण यह रद्द कर दिया गया।
पीएम मोदी ने हवाई निरीक्षण के बजाय एयरपोर्ट पर ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य प्रशासन के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी।
राहत पैकेज में घरों का पुनर्निर्माण, सड़क व स्कूलों की मरम्मत, पशुधन सहायता, और जरूरतमंदों को सीधी मदद शामिल है।
- मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये
- गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये
- अनाथ बच्चों को PM CARES योजना के तहत मदद मिलेगी
पीएम ने आपदा में जान गंवाने वालों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि देश का हर नागरिक उत्तराखंड के साथ है।
प्रधानमंत्री ने धराली, थराली, पौड़ी और बागेश्वर के पीड़ितों से बात की और उनकी परेशानियां सुनीं। उन्होंने भरोसा दिया कि केंद्र और राज्य मिलकर हर ज़रूरतमंद तक मदद पहुँचाएंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि “यह सहयोग सिर्फ राहत नहीं, एक भरोसा है जो राज्य के हर नागरिक के दिल को छूता है।” इस पर मोदी न कहा “आपदा चाहे कितनी भी बड़ी हो, केंद्र सरकार उत्तराखंड के साथ खड़ी है। हम मिलकर पुनर्निर्माण करेंगे और आगे बढ़ेंगे।”