अंतिम संस्कार के दौरान दल के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती सहित उक्रांद के सभी वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिवाकर भट्ट, जिन्हें उत्तराखंड राज्य निर्माण के प्रमुख हस्ताक्षरों में शामिल किया जाता है, को दल के सदस्यों ने नम आँखों से अंतिम विदाई दी।
इसके अलावा, विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायक, वरिष्ठ नेता तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी तरुण हिमालय स्थित उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
शव यात्रा में प्रदेशभर से आए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

