onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

नैनीताल में डीएम कार्यालय में ध्वजारोहण, शहीदों को श्रद्धांजलि

नैनीताल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 9.30 बजे मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने आजादी के वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। कहा कि आजादी के वीरों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। साथ ही हर व्य़क्ति को देश प्रेम की भावना से कार्य करना चाहिए। जिससे देश प्रगति की ओर अग्रसर हो।

 

इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले परिवार के आश्रित कुंवर सिंह नेगी और कैलाश सिंह बिष्ट को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और जिलाधिकारी ने जनपद के कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने कर्मचारियों को सम्मानित किया।

जिसमें जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कमल मेहरा, ग्रामीण निर्माण विभाग से महेंद्र सिंह कनवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास विभाग से नंदन सिंह नेगी, खंड विकास विभाग अधिकारी विभाग रामगढ़- हल्द्वानी से राजेंद्र सिंह राणा,संजय डबराल, जिला चिकित्सा से पर्यावरण मित्र गोमती और आशा कार्यकर्ती कमला कुंजवाल, पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम रामनगर से देवेंद्र आर्या, जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां लीला बोहरा,जिला समाज कल्याण विभाग से तारा सिंह मेहरा, लोक निर्माण विभाग से जीवन चंद्र पांडे, प्रकाश चंद्र को सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने डांट में महात्मा गांधी , दर्शन घर पार्क डा. भीम राव अंबेडर और शहीद मेजर राजेश अधिकारी औऱ पंत पार्क में गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया।

इस दौरान एडीएम पीआर चौहान,शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मीनाक्षी मकराना समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.