onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सार्वजनिक निकाय एवं उपक्रमों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की है।पांचवां वेतनमान : 01 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता 455 फीसद से बढ़ाकर 466 फीसद।

छठा वेतनमान : 01 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता 246फीसद से बढ़ाकर 252 फीसद।

विकास योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति

मुख्यमंत्री ने विभिन्न निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों हेतु धनराशि स्वीकृत की

जिला कारागार, पिथौरागढ़ : अतिरिक्त आवासीय भवन निर्माण हेतु 417.72 लाख रुपये।

उपकारागार, रुड़की : अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण हेतु 251.49 लाख रुपये।

धारचूला (पिथौरागढ़) : रालम क्षेत्र के किलातम में चैकडाम निर्माण हेतु 95.49 लाख रुपये, जिसमें प्रथम किश्त 57.29 लाख रुपये।

चम्पावत : हनुमान मंदिर मेला स्थल लधौली, ऐडी मेला स्थल कालूखाण एवं फुटलिंग कालूखाण के सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु 81.50 लाख रुपये, प्रथम किश्त 48.90 लाख रुपये।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.