onwin giriş
Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 राजनीति

केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अनुसुइया प्रसाद भट्ट का निधन

गोपेश्वर( चमोली)।

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अनुसुइया प्रसाद भट्ट का आज 79 वर्ष की आयु में अपराह्न को आकस्मिक निधन हो गया। उनके बड़े पुत्र कुलदीप भट्ट अपने पिता के निधन की जानकारी दी। भट्ट कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने आज अपने पैतृक घर गोपेश्वर में उन्होंने अंतिम सांस ली। बीकेटीसी के अध्यक्ष के रूप में भट्ट का योगदान सबसे सराहनीय रहा।

 

अनुसुइया प्रसाद भट्ट के आकस्मिक निधन पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) ने शोक संवेदना व्यक्त की है तथा उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है।

 

मंदिर समिति के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों तथा सदस्यों सहित मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, मुख्य वित्त अधिकारी आनंद सिंह, विशेष कार्याधिकारी रमेश सिंह रावत सहित मंदिर समिति के सभी अधिकारियों कर्मचारियों, तीर्थ पुरोहितों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।

 

अनुसूइया प्रसाद भट्ट गोपेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर भी रहे। चतुर्थ केदार रूद्रनाथ यात्रा के संचालन श्री गोपीनाथ मंदिर प्रबंधन में बतौर मुखिया उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी।भारतीय जनता पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर रहे। भाजपा को जिला चमोली में स्थापित करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके निधन से संपूर्ण जिला चमोली में शोक की लहर है।

 

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति में उपाध्यक्ष पद के बाद 2008 में वह बीकेटीसी के अध्यक्ष बने तथा चार वर्ष तक अध्यक्षीय दायित्व का निर्वहन किया। उनके परिवार में धर्मपत्नी,दो पुत्र तथा पोते- पोतियां है। कल अलकनंदा नदी के तट पर चमोली में भट्ट का अंतिम संस्कार किया जायेगा।

 

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति में अध्यक्ष अनुसुइया प्रसाद भट्ट के निधन से मंदिर समिति कर्मचारियों में शोक की लहर है अनुसूइया प्रसाद भट्ट ने मंदिर समिति अध्यक्ष रहते हुए अस्थायी कर्मचारियों के लिए शासन से पदो का सृजन करवाया‌।मंदिर समिति को कारगी चौक देहरादून में मां चंद्रवदनी मंदिर तथा भूमि भी दान मिली जहां पर मंदिर समिति ने धर्मशाला निर्माण किया।इसी तरह नयी टिहरी में नव दुर्गा मंदिर तथा धर्मशाला विश्राम गृह उन्ही के कार्यकाल में मंदिर समिति के नियंत्रण में आया।

 

अधीनस्थ मंदिरों की व्यवस्थाओं तथा रख- रखाव तथा श्री बदरीनाथ- केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। चमोली के कुछ स्थानीय लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि भट्ट ने पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम किया। आजकल के लोगों की तरह उनका ध्यान ” सोने चांदी ” की तरफ नहीं रहा।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.