पुणे – विवादित प्रशिक्षु आईएएस अफसर पूजा खेड़कर के मामले में नया विवाद सामने आया है। उन्होंने आईएएस बनने के लिए ओबीसी आरक्षण का लाभ लिया। इसके लिए उन्होंने नॉन क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र जमा किया था। उन्होंने कहा था कि उनके माता-पिता के बीच तलाक हो गया है। अब इस तलाक पर भी शक की सूई घूमी है। पूजा के इस नए विवाद के सामने आने के बाद केंद्र ने जांच के आदेश दिए हैं। केंद्र ने पुणे पुलिस को वास्तविकता पता लगाने को कहा है।पुणे पुलिस को दिए आदेश में केंद्र ने कहा है कि पता लगाया जाए कि क्या पूजा खेड़कर के माता-पिता मनोरमा खेड़कर और दिलीप खेड़कर का वास्तव में तलाक हुआ था। केंद्र ने उनकी वैवाहिक स्थिति से अवगत कराने का आदेश दिया है। पूजा पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास करने के लिए शारीरिक विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटा में हेरफेर और धोखाधड़ी करने का आरोप है।वहीं, आईएएस बनने के लिए फर्जीवाड़ा करने के मामले में सुर्खियों में आई प्रशिक्षु आईएएस अफसर पूजा खेड़कर का बीते पांच दिनों से कुछ अता पता नहीं है। दिल्ली पुलिस की एफआईआर के बाद से पूजा लापता हैं।
- ← अवर न्यायालयों द्वारा पारित निर्णय आदेशों को वेबसाइट पर अपलोड ना किए जाना
- प्रभात झा: लोकसंग्रह और संघर्ष से बनी शख्सियत -प्रो.संजय द्विवेदी →