द्वारका – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने द्वारका में ओखा मुख्यभूमि और द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया।दरअसल, सुदर्शन सेतु को पहले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से जाना जाता था। हालांकि, बाद में इसका नाम बदलकर ‘सुदर्शन सेतु’ कर दिया गया। ‘सुदर्शन सेतु’ भारत का सबसे लंबा केबल-आधारित पुल है, जो ओखा मुख्यभूमि और द्वारका द्वीप को जोड़ता है। ये लगभग 2.32 किमी लंबा सेतु है। इस सेतु को 978 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे।इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन किए थे।
- ← मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 110वें एपिसोड को सुना
- बजट भाषण में यूसीसी विधेयक को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बताया अहम →
Similar Posts
Home उत्तराखंड उत्तराखंड में ला नीना का असर: मार्च 2026 तक बसंत टलेगा, केदारनाथ और बदरीनाथ में जमकर बर्फबारी
Home उत्तराखंड राजनीति 
