कर्नाटक – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक के शिवमोगा और बेक्लागवी जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह जल जीवन मिशन के तहत 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिससे दोनों जिलों के 13 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा।वहीं इससे पहले छह फरवरी को, पीएम मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरु में तिप्तुर और चिक्कनायकनहल्ली में दो जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि तिप्तुर मल्टी-विलेज पेयजल आपूर्ति परियोजना 430 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी। लगभग 115 करोड़ रुपये की लागत से चिक्कानायकनहल्ली तालुक की 147 बस्तियों में बहु-ग्राम जल आपूर्ति योजना का निर्माण किया जाएगा। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
- ← जिलाधिकारी सोनिका ने ग्राम कुड़ियाल (थानो) में भ्रमण के प्राथमिक विद्यालय कुड़ियाल में जनमानस की समस्याओं को सुना
- मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में राजस्व प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की →