



लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी युवाओं को अपने प्रदेश में ही रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम शुरू हो गया है। इसके लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार स्वरोजगार और रोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विभिन्न विभागों की बैठक में सीडीओ विनीत कुमार ने कहा कि शासन की ओर से प्रवासियों को कौशल विकास एवं रोजगार/ स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए होप पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। होप पोर्टल (hope.uk.gov.in) से रोजगार और स्वरोजगार प्रदान करने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जनपद नैनीताल के युवा होप पोर्टल (hope.uk,gov.in) अथवा मोबाइल पर होप एप डाउनलोड कर अपना ऑनलाइन पंजीयन (कुशल पेशेवर पंजीयन फार्म) करा सकते हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी नारायण सिंह दरम्वाल ने बताया कि प्रवासी युवा इस संबंध में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर -1905 पर कॉल कर सकते हैं अथवा ई-मेलआईडी पर skilleduttarakhand@gmail.com मेल कर सकते हैं।
बैठक में डीडीओ रमा गोस्वामी, जिला पंचायत रात अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, आईटीआई हल्द्वानी के नोडल प्रधानाचार्य जेएस जलाल, सहायक श्रमायुक्त उम्मेद सिंह चौहान, जिला उद्योग केंद्र के सहायक सामान्य प्रबंधक ओपी भट्ट आदि उपस्थित रहे।
यहां भी कर सकते हैं संपर्क
- जिला कोरोना कंट्रोल रूम नंबर – 05946-281234, 253850
- जिला सेवायोजन कार्यालय नैनीताल – 05942-236087
- नगर सेवायोजन कार्यालय, हल्द्वानी – 05946-234170
- नगर सेवायोजन कार्यालय, रामनगर – 05947-252654
- विकासखंड कार्यालय, हल्द्वानी- 05946- 261064, रामनगर- 05946-251274, कोटाबाग- 05947-285064, रामगढ़- 05942-281405, भीमताल- 05942-247096 धारी- 05942-246009, बेतालघाट- 05942-241614, ओखलकांडा- 05942-243331