बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स ने एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया. इसमें बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी शामिल हुए. इस कॉन्सर्ट के जरिए सेलेब्स ने लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने में सहयोग देने की अपील की.
इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. इस महामारी को रोकने में जितनी सक्रियता हर देश दिखा रहा है उसमें सेलिब्रिटीज का भी बहुत बड़ा योगदान है. बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स अपनी तरफ से लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी जागरूकता मुहिम के तहत बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स ने एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया. इसमें बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी शामिल हुए. अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) यानि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शाहरुख को धन्यवाद दिया है. WHO के डायरेक्टर-जनरल टेड्रोस अधानोम ने ट्वीट कर शाहरुख खान को इस कार्य के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा- ‘WHO और ग्लोबल सिटिजन के साथ खड़े होने के लिए और पूरी दुनिया के साथ इस प्रोग्राम के जरिए जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद. इस एकजुटता से हम दुनिया को बचा सकते हैं