



देहरादून में कल्याण कार्यकर्ता के रिक्त एक पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस पद के लिए पूर्व सैनिक आवेदन कर सकते हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.के कौशिक (अप्रा) ने अवगत कराया है कि सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून में रिक्त कल्याण कार्यकर्ता के एक पद पर नियुक्ति हेतु जनपद देहरादून के पूर्व सैनिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। बताया कि यह पद उपनल के माध्यम से संविदा पर भरा जाएगा।
इच्छुक पूर्व सैनिक, जो निर्धारित मापदण्ड/योग्यता रखते हों, वे कार्यालय से निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर 05 नवम्बर 2020 तक किसी भी कार्यदिवस में आवदेन जमा कर सकते हैं। बताया कि इस संबंध में और जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में 0135—2626091 नंबर पर फोन कर सकते हैं।