उत्तराखंड अपनी खास तरह की आबोहवा के लिए जाना जाता है, लेकिन जलवायु परिवर्तन से यहां मौसम का मिजाज बदलने लगा है। इस वर्ष देशभर में सबसे ज्यादा लू इसी प्रदेश में चली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों में देशभर में रिकार्ड की किए गए 203 हीट वेव (लू ) वाले दिनों में से 28 अकेले उत्तराखंड में रहे।
बीते दिनों लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के सवाल के जवाब में केंद्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में देश में मात्र 36 लू वाले दिन रिकार्ड किए गए थे, जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा पांच गुना अधिक (203) रिकार्ड किया गया है।
उत्तरखंड में 2020 में मात्र सात लू वाले दिन रिकार्ड किए गए थे। इससे पहले वर्ष 2012 में भी उत्तराखंड में सबसे अधिक 27 हीट वेव रिकार्ड की गई थीं। इस वर्ष अन्य राज्यों की अगर बात करें तो उत्तराखंड (28) के बाद दूसरा नंबर राजस्थान (26), तीसरे पर पंजाब और हरियाणा (24 ), चौथे नंबर पर झारखंड (18), जबकि 17 हीट वेव के साथ दिल्ली पांचवें स्थान पर रहा।