कच्चा बदम का जितना जूनून आम लोगो में दिख रहा उससे कई जदा इस वायरल वीडियो में महिला ऑफिसर के डांस से साफ नारज आ रहा है , की उत्तराखंड में भी कच्चा बदम गाना मजाकिया तौर पर काफी दिलचस्प बन गया है।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला अधिकारी ऑफिस में ही नृत्य करती नजर आ रही हैं सामने बैठे कर्मचारी वीडियो शूट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। ये महिला अधिकारी देहरादून के सहकारिता विभाग से जुड़ी हैं । एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अफसरों से समय पर ऑफिस आने , ऑफिस अनुशासन बनाने के लिए कह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अधिकारी ऑफिस में ही डांस कर रही हैं।