



देश में पहली बार हिम तेदुओं की गणना उत्तराखंड में हो रही है। इस गणना की शुरूआत आज से हो रही है। वन विभाग की ओर से पहले चरण में उच्च हिमालयी क्षेत्र में 40 कैमरे लगाए गए हैं। हिम तेंदुओं की गणना के लिए सेना और भारतीय वन्यजीव संस्थान की भी मदद ली जाएगी।जिसकी खबर उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने मीडिया को दी है।
वन मंत्री हरक सिंह ने कहा की अभी पहले चरण का काम ही शुरू हुआ है। जिसमे सिक्योर हिमालय प्रोजेक्ट के तहत हिम तेंदुओं का संरक्षण किया जा रहा है। यह पहली बार किया जा रहा है कि एक अनुमान के मुताबिक इनकी संख्या करीब 80 मानी जाती है। इनका क्षेत्र पिथौरागढ़ से लेकर नंदा देवी आरक्षित क्षेत्र तक माना जाता है। इसको देखते हुए वन विभाग ने इस क्षेत्र में करीब 40 कैमरा ट्रेप लगाए हैं।आगे कैमरा ट्रेप की संख्या और बढ़ाई जाएगी।