देहरादून : भारत बंद और किसान आंदोलन को रुद्रपुर के व्यापारियों, मजदूरों, सिख संगठन और पेट्रोलियम एसोसिएशन ने अपना समर्थन दिया है। मंगलवार को भारत बंद के आह्वान पर व्यापारी वर्ग ने पूरा बाजार बंद रखा। साथ ही पेट्रोल पंप सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे। भारत बंद के चलते सुबह रुद्रपुर रोडवेज डिपो से दिल्ली के लिए बसें संचालित नहीं हुई। रुद्रपुर मुख्य बाजार में भी खुली कुछ दुकानों को व्यापारियों ने बंद कराया।